24 घंटे में Trumph का यू-टर्न: इंडिया को खोया या फिर से दोस्ती की राह?

2
India and USA Freindship

Donald Trump takes a sharp U-turn on India, praising PM Modi and recalling strong ties after hinting at India’s tilt towards Russia and China. What does this mean for India-US relations?(Image- AI)

एक तरफ ट्रंप ने कह दिया है मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा और पीएम मोदी ने भी जवाब दे दिया है। कहा है मेरे मन में भी ऐसे ही भाव हैं।
इस पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले – पीएम मोदी की प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ बड़ी अच्छी पर्सनल इक्वेशन है।

इन बयानों को पढ़ने-सुनने के बाद सवाल है कि क्या भारत और अमेरिका के रिश्ते फिर से पटरी पर आ रहे हैं? या यह कहें महज एक कूटनीतिक डैमेज कंट्रोल तो नहीं।

ट्रंप के मूड स्विंग्स और तुलना हारवी डेंट से

यह भी हो सकता है कि डॉन्ड ट्रंप को हमेशा की ही तरह फिर से मूड स्विंग्स आ रहे हो।
क्योंकि पूरा एक दिन भी तो नहीं बीता है जब ट्रंप ने कहा था कि इंडिया और रशिया चाइना के साथ खुश रहें।
जिसे सुनने के बाद कभी खुशी कभी गम का रोहन याद आया।

ट्रंप थोड़ा-थोड़ा डार्क नाइट के हारवी डेंट जैसा भी साउंड कर रहे जो रशेल और ब्रूस वेन को करीब आते देख जलन भरा रिएक्शन देता है। फिर क्या-क्या करता है आप जानते ही हैं।

24 घंटे में यूटर्न और पैचअप की कोशिश

वक्त हालात और जज्बात बदलने में 24 घंटे भी नहीं लगे।
ट्रंप फिर से इंडिया के साथ पैचअप करने की कोशिश करते दिखे।

वाशिंगटन डीसी में अपने दफ्तर में बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस बीच उनसे इंडिया को लेकर एक सवाल हुआ।

सवाल सहित जवाब सुनिए:
एंड आर यू रेडी टू रिसेट रिलेशंस वि इंडिया एट दिस वन?”
ट्रंप का जवाब:
बी फ्रेंड्स मोदी ग्रेट प्राइम मिनिस्टर ग्रेट बी फ्रेंड्स बट आई जस्ट डोंट लाइक डूइंग एट दिस पर्टिकुलर मोमेंट बट इंडिया एंड यूनाइटेड स्टेट्स हैव स्पेशल रिलेशनशिप नथिंग टू वरी अबाउट।

मोदीट्रंप का रोज गार्डन वाला रिश्ता

इसके बाद डॉन्ड ट्रंप याद करते हैं वो सुनहरे दिन जब वो कुछ ही महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुलाब के बागान घूमने गए थे रोज गार्डन जब मोदी अमेरिका आए थे।
कहते हैं मेरा मोदी से तालमेल बड़ा बड़ा अच्छा है।

हालांकि यह तालमेल कथनी में जैसा सुनाई पड़ता है, वैसा ट्रंप की करनी में क्यों नहीं दिखता? यह एक सवाल है।

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट और फिर से यूटर्न

डॉन्ड ट्रंप से यह भी पूछा गया कि आपने ट्रुथ सोशल में पोस्ट कर कहा था भारत को खो दिया है।
इस पर ट्रंप जवाब देते हैं – मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ है।

मतलब सीधे ही यू-टर्न। हालांकि डोन्ड ट्रंप के यू-टर्न अब दुनिया को शॉकिंग नहीं लगते।

एएनआई पोस्ट और पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

यूएस प्रेसिडेंट डॉन्ड ट्रंप से हुई इस बातचीत को न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया।

इसी पोस्ट को फिर कोट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
6 सितंबर की सुबह 9:45 पर पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से लिखा:

राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के बारे में उनके पॉजिटिव आकलन की मैं गहरी सराहना करता हूं और हमारा भी उनके लिए पूरी तरह ऐसा ही रुख है। ऐसी ही भावनाएं हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद पॉजिटिव और फॉरवर्ड लुकिंग यानी दूरदर्शी व्यापक और ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी है। बड़ी पार्टनरशिप।

अंत में उन्होंने डॉन्ड ट्रंप के ऑफिशियल एक्स हैंडल और यूएस के प्रेसिडेंट ऑफिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल (POTUS) को भी टैग किया।

पीएम मोदी की नपीतुली प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के शब्दों पर गौर करें तो एक बात साफ समझ आती है।
डॉनल्ड ट्रंप ने जिस लहजे में मोदी के लिए बातें कही उनका उसी अंदाज में उन्हें जवाब नहीं मिला।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बेहद फॉर्मल, औपचारिक और कम शब्दों वाली टोन अपनाई।
पीएम मोदी ने दोस्त या फ्रेंड शब्द का भी इस्तेमाल नहीं किया।

एक वजह यह भी हो सकती है कि जब यूएस और इंडिया के रिश्तों में टैरिफ रूपी तल्खियां शुरू हुईं तो पीएम मोदी को उनके पुराने दोस्त वाले बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाने पर लिया।
दूसरी वजह यह भी है कि ट्रंप के लिए अब भारत में वो गर्मजोशी नहीं रही जो पहले थी।

विदेश मंत्री जयशंकर का बयान

इन्हीं चीजों को देखते हुए नपी-तुली प्रतिक्रिया भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर से भी आई।

जयशंकर ने कहा:
“प्रधानमंत्री मोदी हमारे अमेरिका के साथ रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं। जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, पीएम मोदी के उनके साथ हमेशा अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। लेकिन असल बात यह है कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत और जुड़ाव लगातार जारी है। अभी इस समय मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता, बस इतना ही कहना सही होगा।”

ट्रुथ सोशल पर तस्वीर और चीनरूसभारत वाली पोस्ट

भारतीय समय अनुसार 5 सितंबर की शाम, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पोस्ट की थी।

इस तस्वीर में ट्रंप नहीं थे।
यह तस्वीर हाल ही में हुए एसइओ समिट की है।

साथ में ट्रंप ने लिखा:
ऐसा लगता है जैसे हमने इंडिया और रशिया को गहरे और चालबाज चीन के हाथों खो दिया है। मैं दुआ करता हूं कि उनका एक साथ लंबा और समृद्ध भविष्य हो।

निष्कर्ष: दोस्ती, दूरी और डिप्लोमेसी

ऐसी बातें कहने के बाद जब डॉन्ड ट्रंप एकदम से पलट कर फिर से अपनी दोस्ती याद दिलाने लगे तो एकदम से यकीन कर पाना मुश्किल तो होता ही है।

2 thoughts on “24 घंटे में Trumph का यू-टर्न: इंडिया को खोया या फिर से दोस्ती की राह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×