पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद: Diljit, Karan, Sonu Sood, Sunanda किस फाउंडेशन से पहुँचा रहे राहत

Punjab floods have left thousands affected, and celebrities like Diljit Dosanjh, Karan Aujla, and Sunanda Sharma are stepping in through a foundation to deliver relief. Read how star power is bringing hope to flood victims.
वेयरहाउस और बैकअप सिस्टम
देखिए ग्राउंड पे काम करना इसीलिए फिजिबल हो पाता है जब आपके पास बैकअप हो। Global Sikh Foundation कहते है की, हमने एक वेयर हाउस बनाया और जितना भी ये सामान पड़ा है इसमें से एक भी डिब्बा और एक भी ग्लास हमने परचेस नहीं किया। चाहे ये बेड पड़े हैं यहां पे फ्रिज पड़े होंगे मतलब लाइक वाशिंग मशीनंस ऑन द वे हैं। सो जो भी सामान हम यहां पे लाके और असेसमेंट करके लोगों के बीच में बांट रहे हैं वो सब कुछ संगत के द्वारा सेलिब्रिटीज के द्वारा इंडिविजुअल्स के द्वारा कॉर्पोरेट्स के द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।
ग्राउंड ऑपरेशन और बैकएंड टीम
ग्राउंड पर काम तभी संभव हो पाता है जब बैकएंड मज़बूत हो। गुरदासपुर से हमारा डेरा बाबा नानक रमदास एरिया ऑपरेट हो रहा है और फाजिल्का में अलग सेंटर बनाया हुआ है। यहां बैकएंड टीम ऑपरेशन मैनेज कर रही है ताकि जो भी सामग्री आए उसका सही दिशा में उपयोग हो।
सामान का स्टॉक और वितरण
वेयरहाउस में मैट्रेस, वाइपर्स, मॉब्स, झाड़ू, टेंट्स, टारपोलिन, सोलर लाइट्स, टॉर्चेस, मच्छरदानी, बेड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, राशन—आटा, दाल, चावल, बिस्किट्स, यहां तक कि जानवरों का फीड भी स्टोर किया गया है। यह सब लोगों और संगत की मदद से इकट्ठा किया गया है।
असेसमेंट और लॉन्ग–टर्म प्लानिंग
हमारी टीम घर-घर जाकर असेसमेंट कर रही है कि किसे क्या जरूरत है। किसी का फर्नीचर खत्म हो गया है, किसी के पशु बह गए हैं, किसी को मेडिकल जरूरत है। उसी के अनुसार सपोर्ट दिया जा रहा है। कई घरों को एक साल तक ड्राई राशन देने की योजना है।
पशुओं तक मदद
बाढ़ में जिन लोगों के पशु बह गए या मर गए, उनके लिए भी ग्लोबल सिख फाउंडेशन ने पशु बांटे — जैसे गाय और भैंस। लुधियाना टीम मंडियों से पशुओं की क्वालिटी चेक करके सप्लाई करती है।
वॉलंटियर्स की बड़ी टीम
अभी 350 वॉलंटियर्स ग्राउंड पर काम कर रहे हैं। कोई असेसमेंट कर रहा है, कोई लॉजिस्टिक संभाल रहा है, कोई एड डिलीवर कर रहा है। यह 100% वॉलंटियर बेस्ड ऑर्गेनाइजेशन है, कोई भी पेड मेंबर नहीं है।
सेलिब्रिटीज का सहयोग
दिलजीत दोसांझ, करण औजला, एमी विर्क, गिप्पी गरेवाल, काका, मास्टर सलीम, मनकीरत ओलक, निम्रत खैरा, सोनम बाजवा, सुनंदा शर्मा—सभी कलाकारों ने सीधे मैसेज करके सपोर्ट किया है।
- करण औजला ने 100 फ्रिज डोनेट किए।
- दो सिंगर्स ने मिलकर 150 बेड दिए।
- दिलजीत दोसांझ ने 10 गांव अडॉप्ट किए।
- कई सेलिब्रिटीज ने लॉन्ग-टर्म एसोसिएशन का कमिटमेंट दिया।
सरकार की भूमिका और पंजाबियत
सरकार की ओर से कोई सीधा सहयोग नहीं मिला। लेकिन पंजाबियत का असली चेहरा सामने आया—पंजाबी पंजाबी के साथ खड़ा है। लोग, कॉर्पोरेट्स और सेलेब्रिटीज अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन और बोट्स
फेज़ वन में सिर्फ दो नावें थीं, अब 12 नावें हो गई हैं। ये सब डोनेट की गई हैं। रेस्क्यू और सप्लाई दोनों में इनका उपयोग हुआ।
ग्लोबल सिख फाउंडेशन का परिचय
ग्लोबल सिख फाउंडेशन का गठन करीब डेढ़-दो साल पहले हुआ। हालांकि इसके वॉलंटियर्स पिछले 12-15 साल से डिजास्टर मैनेजमेंट और रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब, शिखर धवन फाउंडेशन समेत कई बड़े कॉर्पोरेट और संस्थान इसके साथ सहयोग कर रहे हैं।
निष्कर्ष
ग्लोबल सिख फाउंडेशन और उससे जुड़े वॉलंटियर्स इस आपदा के समय लोगों तक सही मदद पहुंचाने में लगे हैं। इनका मॉडल साफ है—फंड नहीं, सामान दो। जो जरूरत है, वही भेजो।